DevBhoomi Insider Desk • Fri, 8 Oct 2021 6:21 pm IST
अपराध
बाजपुर में डीजल चोरी करते दो युवक गिरफ्तार
मंडी समिति परिसर में खड़े ट्रक से डीजल चोरी करते दो युवकों को वाहन स्वामी ने लोगों की मदद से रंगे हाथों दबोच लिया। जिन्हें कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। नगरपालिका के अंतर्गत मोहल्ला सुभाषनगर निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविदर सिंह ने तहरीर में कहा है कि उसका ट्रक संख्या पीबी13एएफ5257 कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में खड़ा होता है। आरोप है कि सुबह करीब सवा पांच बजे हल्के अंधेरे के वक्त वह चालक विजय के साथ अपनी गाड़ी पर गया तो दो युवक ट्रक के डीजल टैंक में पाइप डालकर कैन में तेल रिफलिग कर रहे थे। आरोपितों को टोका वह वह घबरा गए और अपनी बाइक उठाकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें वहां पहुंचे अन्य लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम भोना कॉलोनी निवासी वीरू पुत्र हरीलाल व विशाल पुत्र प्रेम सिंह बताया। इनके पास से एक नीले रंग की प्लास्टिक की 40 लीटर की जेरीकीन में 2-3 लीटर डीजल भरा हुआ बरामद हुआ है। आरोपितों को कोतवाली ले जाकर 2-3 लीटर डीजल से भरी जीकेन, प्लास्टिक के दो पाइप, 3 चाबियां, एक पाना, एक प्लास्टिक का कटा व एक बाइक संख्या यूके18जी4476 समेत पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बिजली चोरी करते पकड़ा