Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Apr 2023 5:17 pm IST


वॉलीबाल: हल्द्वानी एमएससी क्लब ने 3-1 से ट्रॉफी पर किया कब्जा


रुद्रपुर। स्वर्गीय खानचंद ठुकराल की स्मृति में चल रही दो दिवसीय वॉलीबाल स्पर्धा का समापन हो गया है। फाइनल मैच में एमएससी क्लब हल्द्वानी ने पांच सेट में 3-1 के स्कोर से चंदोला क्लब को हराया। इससे पहले आदर्श कालोनी स्थित बुध पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता टीम को सात हजार की पुरस्कार राशि कमेटी ने प्रदान की गई। वहां संजय ठुकराल, पूर्व पार्षद महेंद्र आर्या, कमल राणा, मोंटी खेड़ा, ताराचंद अग्रवाल, हरीश जल्होत्रा, विपिन शर्मा बिट्टू आदि थे।