Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 7:18 pm IST


यूपीसीएल-पिटकुल के फ्रीज पदों को बहाल करने की मांग


पिथौरागढ़-उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड व पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के फ्रीज हुए पदों को बहाल करने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस ने घरों में धरना दिया। मंगलवार को यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में युकां कार्यकर्ताओं ने घरों में धरना दिया। प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों का उत्पीड़न करने में तुली है। कांग्रेस शासनकाल में 250 पदों पर विज्ञप्ति निकाली गई थी, जो भाजपा सरकार में घटकर 150 हो चुकी हैं। युकां कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से जल्द फ्रीज पदों को बहाल करने की मांग की है। यहां करन सिंह, प्रकाश देवली, नवीन ऐरी, शिवम पंत, अभिषेक कोहली, नब्बू भण्डारी, विनय वल्दिया, प्रियांशु कोहली, कमल भंडारी, करन लाबड़, रजत विश्वकर्मा, आशीष, महेश धामी, नयन वाणी रहे।