Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Oct 2024 11:14 am IST


38वें नेशनल गेम्स में IAS प्रशांत आर्य को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए खेल निदेशक


देहरादून: उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. आईएएस अधिकारी प्रशांत आर्य को खेल निदेशक के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही उन्हें निदेशक युवा कल्याण भी बनाया गया है. इससे पहले ये दोनों जिम्मेदारियां IRS अधिकारी जितेन सोनकर देख रहे थे. जिनसे ये दोनों जिम्मेदारियां वापस ले ली गई है.

बता दें उत्तराखंड में आने वाले 2 महीने बाद 38वें राष्ट्रीय खेलों के रूप में एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन होना है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड खेल विभाग पर है. खेल विभाग में मंत्री के रूप में जिम्मेदारी रेखा आर्य के पास विशेष प्रमुख खेल सचिव के रूप में जिम्मेदारी अमित कुमार सिन्हा और अब तक निदेशक की जिम्मेदारी इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज के अधिकारी जितेंद्र सोनकर के पास थी. अब खेल विभाग में निदेशक की जिम्मेदारी जितेंद्र सोनकर से हटाकर तेजतर्रार और मृदुलभाषी आईएएस अधिकारी प्रशांत आर्य को दे दी गई है.

प्रशांत आर्य के पास महिला बाल विकास, गढ़वाल मंडल विकास निगम जैसे महत्वपूर्ण विभाग मौजूद हैं. पिछले कुछ महीनो में आईएएस अधिकारी प्रशांत आर्य ने नवाचारों के जरिये विभागीय योजनाओं में तेजी लाये हैं. उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें नेशनल गेम्स से ठीक पहले बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.उससे पहले ये जिम्मेदारी जितेंद्र सोनकर के पास थी.

आईएएस अधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा 38वें राष्ट्रीय खेलों से ठीक पहले मिली उन्हें निदेशक खेल की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा राष्ट्रीय खेलों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. उन्होंने कहा अब उनके पास समय सीमित है. निश्चित तौर से वह इस सीमित समय में अपनी सभी जिम्मेदारियां सही से निभाएंगे.