हिंदी सिनेमा को मसान, उड़ता पंजाब, सुपर 30, गजनी, क्वीन, लुटेरा और एनएच10 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले फिल्ममेकर मधु मंटेना अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल मधु जल्द ही दूसरी शादी करने जा रहे हैं। फिल्म निर्माता ने लेखक और योगा टीचर इरा त्रिवेदी को अपना हमसफ़र बनाने का फैसला लिया है।
खबरों की मानें तो मधु और इरा इसी साल11 जून को शादी करेंगे। बताया जा रहा है कि मधु, इरा से 10 साल पहले मिले थे और अब दोनों ने एक साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया है। मधु मंटेना और इरा11 जून को मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लेंगे।