Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Jan 2023 10:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

ईरान के खोए शहर में भूकंप ने मचाई तबाही, सात लोगों की मौत, करीब 440 लोग घायल...


उत्तर पश्चिमी ईरान के खोए शहर में बीती रात भूकंप से जमकर तबाही मचाई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। 

टीआरटी वर्ल्ड के मुताबिक, भूकंप में सात लोगों की मौत हो गई, और करीब 440 लोग घायल हो गए। खोए के अलावा आस-पास के कई शहरों में झटके आए। ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार भूकंप के झटके काफी तेज थे और ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के कई इलाकों में महसूस किए गए। 

पड़ोसी पूर्वी अजरबैजान की प्रांतीय राजधानी तबरेज समेत कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। खोय, खोय काउंटी का एक शहर है, जो ईरान के पश्चिम अज़रबैजान प्रांत की राजधानी है।