रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा बाजार स्थित बूट हाउस में आग लग गई. तीसरे माले में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने की घटना हुई. अग्निशमन की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान स्वामी को भारी नुकसान हो चुका था. अग्निशमन की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है.किच्छा बाजार स्थित एक दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अग्निशमन टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से दुकान के तीसरे माले में रखा सामान जल कर खाक हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है की आग लगने से दुकान स्वामी को काफी अधिक नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात्रि बाजार स्थित कमल बूट हाउस के तीसरे माले से अचानक धुआं उठने लगा. तुरंत इसकी जानकारी आसपास के लोगों द्वारा दुकान स्वामी पुष्कर राज को दी गई. सूचना मिलते ही दुकान स्वामी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पाकर थाना पुलिस और अग्निशमन की टीम एक वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशन की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग बुझाई गई, दुकान में रखा पूरा सामान खाक हो चुका था. आग से दुकान का सामान जलकर बर्बाद होने से दुकान स्वामी सदमे में है.