रिजल्ट दोबारा घोषित करने के लिए छात्रों का हंगामा
बीकॉम प्रथम वर्ष में कुमाऊं विवि के 200 छात्र फेल
संवाद न्यूज एजेंसी
रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से घोषित रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के बीकॉम प्रथम वर्ष में करीब 200 बच्चों के अनुत्तीर्ण होने से छात्र-छात्राएं भड़क उठे। उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परीक्षा परिणाम दोबारा घोषित करने की मांग की। इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. केके पांडेय के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा।
आक्रोशित छात्रों ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति ने कोरोना महामारी को देखते हुए बीकॉम, बीएससी व बीए प्रथम वर्ष का रिजल्ट लिखित परीक्षा के 70 प्रतिशत व 12वीं के 30 प्रतिशत अंकों के आधार पर घोषित करने का मौखिक आदेश दिया था। लेकिन परीक्षाफल घोषित करने में उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। इस कारण रुद्रपुर कॉलेज के बीकॉम प्रथम वर्ष के करीब 500 छात्र-छात्राओं में से 200 फेल हो गए हैं।