नैनीताल-कोविड की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ ही बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। जिस कारण सोशल डिस्टेंसिंग केवल एक जुमला बनकर रहा गया है। सोमवार को डीएसए मैदान में लगी सब्जी मंडी की दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। इसके अलावा नैनीताल में पर्यटकों के पहुंचने के बाद भी ऐसा ही नजारा देखा गया। दरअसल कोरोना के खतरे के बीच प्रशासन ने अस्थाई व्यवस्था के तहत सब्जी मंडी को डीएसए मैदान में शिफ्ट करवा दिया है। पर कोविड में छूट के बाद सोशल डिस्टेंसिंग लगातार टूट रही है। इसे देखने के लिए तय किए गए स्वयंसवेक भी अब यहां नजर नहीं आ रहे। इसके अलावा दूसरे राज्यों से यहां पहुंच रहे पर्यटक भी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। नगर पालिका ईओ अशोक कुमार ने बताया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे तो उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी। कल से सब्जी मंडी में नगरपालिका के वालंटियर नियुक्त कर दिए जाएंगे।