पौड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से लाभाविंत लाभार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा। जिसको लेकर आयोजित बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि प्रेक्षागृह पौड़ी व कृषि विज्ञान केंद्र भरसार में लाभाविंतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारियां भी लगाई जाए। जिससे जनता को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।