बागेश्वर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। एसओजी की टीम ने चार पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का जिले को नशामुक्त बनाए जाने का अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत एसओजी ने अभियान चलाकर कांडा रोड से गाड़गांव जाने वाले पुल के पास प्रदीप भट्ट पुत्र प्रताप भट्ट निवासी फल्टनिया भागीरथी के पास से 144 पव्वे देसी मसालेदार गुलाब, 48 पव्वे विदेशी शराब पकड़ी है। आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एसओजी प्रभारी प्रह्लाद बिष्ट ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।