केदारनाथ धाम की यात्रा में इस बार यात्री दर्शन का रिकार्ड बना है। जबकि बरसात के चलते यात्रा में पूर्व के सालों की अपेक्षा ज्यादा कमी नहीं देखी गई। अब फिर से सितम्बर माह में केदारनाथ यात्रा में तेजी आएगी। इसी को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। यात्रा मार्ग पर बारिश से जो भी टूट फूट और अव्यवस्थाएं हुई उसे 5 सितम्बर तक बहाल कर दिया जाएगा।केदारनाथ धाम की यात्रा पर अभी तक 1030509 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं जबकि आने वाले दिनों में यह संख्या तेजी से बढ़ती जाएगी और कपाट बंद होने तक नया रिकार्ड बनेगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में यात्रा और बढ़ेगी। मानूसन सत्र के दौरान भी यात्रा मार्ग पर नियमित सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य कर्मचारी सेवाएं देते आ रहे हैं यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियां नहीं होने दी जा रही है।