Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Jan 2023 3:30 pm IST

मनोरंजन

शहनाज से गुरु रंधवा संग समंदर के किनारे कराया फोटोशूट, अब यूजर्स लुटा रहे प्यार


पंजाब की कैटरीना के नाम से फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस शहनाज गिल की मासूमियत और जिंदादिली हर किसी का दिल जीत लेती है। आम लोगों के साथ खास लोग भी बेइंतहा प्यार करते हैं। एक्ट्रेस के फैंस की लिस्ट में गुरु रंधावा का नाम भी लिया जाता है, जिन्होंने शहनाज के साथ खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में  दोनों को समुद्र किनारे फोटोशूट करवाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों सितारे बातचीत कर रहे हैं और बेहद खुश हैं, ऐसा भी पल आया, जब गुरु रंधावा को शर्म महसूस हो रही थी, तब शहनाज उन्हें अपनी तरफ देखने के लिए कहती दिखीं। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने बेहद क्यूट बताया।
दरअसल, शहनाज ने जब गुरु रंधवा को उनके घुटने पर हाथ रखने के लिए कहा, तो सिंगर उनके पैर को ढकने लगे, लेकिन तभी शहनाज ने अपना पैर फिर से एक्सपोज कर दिया और गुरु रंधावा को उनकी ओर देखने के लिए कहा। इसके बाद, गुरु रंधावा जिस तरह शरमाए, उसने हर किसी का दिल जीत लिया। फैंस ने जब इस पर गौर किया, तो तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने पंजाबी में  कमेंट  किया, ‘आप दोनों कितने प्यारे लग रहे हो, शादी कर लो।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘दो प्यारे एक-साथ।’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘गुरु बहुत पॉजिटिव लगते हैं, शहनाज के क्या कहने, वे तो लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं।’ गुरु रंधावा ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘आपको सिर्फ शहनाज की ओर देखने की अनुमति थी।’ फैंस वीडियो पर कमेंट करके उनके नए गाने को लेकर भी रोमांच जाहिर कर रहे हैं।