Read in App


• Fri, 10 Nov 2023 10:16 am IST


केदारनाथ में माइनस आठ डिग्री पहुंचा पारा


केदारनाथ में लगातार दूसरे दिन जमकर बर्फबारी हुई। इसके चलते धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, गंगोत्री धाम में भी नदी नालों का जल जमने लगा है। केदारनाथ धाम में कई जगहों पर तीन से पांच इंच तक बर्फ जमा हो चुकी है, जिस कारण यात्रियों व धाम में यात्रा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को हुई बर्फबारी के बाद बृहस्पतिवार सुबह धाम में मौसम साफ था। दिन चढ़ने के साथ यहां तेज धूप खिल गई थी, जिससे यात्रियों को शीतलहर से राहत मिली। दोपहर तक मौसम सुहावना बना रहा, लेकिन दोपहर 1:15 बजे से अचानक घने बादल छा गए और तेज बर्फबारी होने लगी। करीब तीन घंटे तक धाम में बर्फबारी होती रही।