20 दिसंबर को हरियाणा के अंबाला से किसानों की लंबित पड़ी मांगों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान अधिकार यात्रा शुरू होगी।
हरियाणा के प्रदेशभर के किसान पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में इकट्ठा होंगे। और SKM हरियाणा के आह्वान पर किसान 20 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में इकट्ठा होंगे। यहां से पैदल यात्रा शुरू होकर पहले पड़ाव मोहड़ी पहुंचेगी इसके बाद 21 दिसंबर की रात को गुरुद्वारा नाडा साहिब यात्रा पहुंचेगी। यहां से विशाल काफिले के साथ किसान पैदल यात्रा निकालते हुए विधानसभा पहुंचेंगे।
बताते चलें कि, जुमला मालकाना, शामलात देह, ढोली धार, बातमीदार, आबादकार व अन्य काश्तकारों के हकों के साथ-साथ किसानों की कर्जमाफी, भूमि संशोधन बिल, फसलों में खराबी के मुआवजे, गन्ने के रेट बढ़ाने और लखीमपुर खीरी समेत अन्य मांगे शामिल हैं।