चारधाम यात्रा शुरू कराने और देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर बदरीनाथ में जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। रैली की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। बदीनाथ धाम में आयोजित बैठक में संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि चारों धामों की यात्रा शुरू नहीं होने से कारोबारियों, तीर्थ पुरोहितों, पुजारियों, हक हकूकधारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जन आक्रोश रैली के माध्यम से जनता की भावना को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि चारों धामों की यात्रा शुरू होनी जरूरी है