गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद घरेलू बाजार में इसकी कीमतें कम नहीं हो रही हैं। रोक के बाद से 12 दिन में खुदरा बाजार में गेहूं के दाम महज 54 पैसे प्रति किलो नरम हुए हैं। महंगे गेहूं के कई कारण हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, उछलते वैश्विक दाम और देश में गेहूं उत्पादन में कमी आने से कीमतें मजबूत बनी हैं।भारत ने गत 13 मई को गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था। उस दिन वैश्विक बाजार में इसका भाव 1,167.2 डॉलर प्रति बशल था। 17 मई को यह और बढ़कर 1,284 डॉलर प्रति बशल (27.216 किलो के बराबर) पहुंच गया। हालांकि, 25 मई को भाव थोड़ा घटकर 1,128 डॉलर प्रति बशल पर आ गया। केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया का कहना है, वैश्विक बाजार में गेहूं की कीमतों में तेजी आ रही है। इसके साथ ही भारत में भीषण गर्मी के कारण उत्पादन में गिरावट भी मजबूती के लिए जिम्मेदार है। वैश्विक बाजार में जब तक दाम नहीं घटेंगे, घरेलू बाजार में कीमतों में गिरावट नहीं आएगी।