पौड़ी। जिले में दैवीय आपदा एवं किसी अप्रिय घटना के घटित होने के दौरान राहत व बचाव कार्य को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस जवानों को प्रशिक्षण...
जिले में दैवीय आपदा एवं किसी अप्रिय घटना के घटित होने के दौरान राहत व बचाव कार्य को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस जवानों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जवानों को आपदा यूनिट फायर सर्विस पौड़ी द्वारा नियुक्त पुलिस कार्मिकों को किसी भी प्रकार की आपदा एवं दुर्घटना, अग्नि दुर्घटना घटित होने पर स्ट्रेचर के माध्यम से या स्ट्रेचर उपलब्ध न होने की दशा में अन्य संसाधनों से स्ट्रेचर बनाकर घायलों को बाहर निकालना, प्राथमिक उपचार देना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही राहत एवं बचाव के दौरान प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों की जानकारी दी गई। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मानसून सीजन को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के जवानों को राहत और बचाव कार्य का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।