भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने इंग्लिश काउंटी टीम केंट के साथ करार किया है। इस करार के बाद नवदीप अब मौजूदा सीजन में केंट के लिए आठ मैच खेलेंगे। सैनी इस काउंटी के लिए खेलने वाले राहुल द्रविड़ के बाद भारत के दूसरे टेस्ट क्रिकेटर होंगे। वह 96 नंबर की शर्ट पहनेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने की शुरुआत में बर्मिंघम टेस्ट से पहले वह भारतीय टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में थे। केंट काउंटी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, 'केंट क्रिकेट को तीन काउंटी चैम्पियनशिप मैचों और पांच रॉयल लंदन कप मैचों के लिए भारत के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ करार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।' नवदीप सैनी भारत के लिए तीनों प्रारूप खेल चुके हैं। उन्होंने अगस्त 2019 में डेब्यू किया था। 29 साल के नवदीप भारतीय घरेलू सर्किट में दिल्ली के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में टी20 के रूप में खेला था। उन्होंने भारत के लिए अब दो टेस्ट, आठ वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। साथ ही उन्होंने 53 प्रथम श्रेणी मैचों की 91 पारियों में 28.81 की औसत से 148 विकेट लिए हैं, जिसमें चार बार पांच विकेट शामिल है।