Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Jul 2022 7:51 pm IST

राजनीति

‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने लिखी चिट्‌ठी, राष्‍ट्रपति से मांगी माफी


नई दिल्‍ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपत्नी वाले अपने बयान को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्‌ठी लिखी है और माफी मांगी है। उन्‍होंने शुक्रवार को चिट्टी के जरिए माफी मांगते हुए राष्ट्रपति मुर्मू से कहा, आपके लिए मैंने गलती से गलत शब्द का इस्तेमाल किया। मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।


गौरतलब है कि बीते बुधवार को विजय चौक पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू के लिए 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों ने इस मुद्दे को उठाते हुए उनसे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की थी। कांग्रेस नेता ने दूसरे ही दिन यानी गुरुवार को वीडियो जारी करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी, लेकिन भाजपा से माफी मांगने से इनकार किया था। वहीं, पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने माफी मांगने के सवाल पर कहा था कि अधीर रंजन चौधरी माफी मांग चुके हैं।