पल्टन बाजार के समीप हो रही हैं फ्री कोरोना टेस्टिंग। जी हां, बता दे जब हमारी देवभूमि इनसाइडर की टीम वहा पर पहुंची तो वहां पर मौजूद अधिकारी प्रेमलाल भट्ट ने कहा की उन्होंने सुबह से लगभग 50 लोगो के कोरोना के सैंपल लिए हैं। इसके अलावा जब हमने पुलिस अधिकारियो से बातचीत की तो उन्होंने कहा की हम लोगो को मास्क पहनने के लिए हमेशा से ही बोलते हैं। अथवा हम लोगो को समझाते हैं की यह मास्क आपकी सुरक्षा के लिए बना हैं। उनकी यह शिकायत हैं की यहां पर पानी की कोई भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं जो एक गर्मी के मौसम में बड़ी समस्या बनकर उभर रहा हैं। देखे संवाददाता आरती और कैमरा मेन सलमान की खास रिपोर्ट। ....