Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Oct 2022 6:00 am IST


Google पर एक हफ्ते में दूसरी बार कार्रवाई, अब लगा इतने करोड़ रुपये का जुर्माना


नई दिल्‍ली: अमेरिकी कंपनी Google पर लगभग 936 करोड़ रुपये (113.04 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। इस हफ्ते कंपनी पर यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पूर्व बीते हफ्ते ही गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने लगभग 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। दरअसल, गूगल पर एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग कर प्रतिस्पर्धा को बाधित करने का आरोप है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि नियामक जुर्माना लगाने में व्यावहारिक रहा है। आयोग की कार्रवाई व्यापार और आर्थिक वास्तविकताओं से अलग नहीं होती है। चार वर्षों तक नियामक के शीर्ष पर रहने के बाद अशोक कुमार गुप्ता पद से मुक्त हुए।

कही ये बात

उन्होंने कहा कि डिजिटल बाजारों को प्रभावी ढंग से विनियमित करने के लिए ढांचे की व्यवहार्यता पर विचार किया जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने बीते गुरुवार को एंड्रॉयड मामले से संबंधित निर्णय पर गूगल की टिप्पणियों के बारे में पूछने पर कुछ भी कहने से इनकार किया। आयोग ने बीते बुधवार को अनुचित व्यावसायिक व्यवहार के लिए मेकमायट्रिप, गोआइबीबो और ओयो पर कुल 392 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। सीसीआइ ने कार्रवाई के बाद अपने आदेश में गूगल को अनुचित कारोबारी गतिविधियां बंद करने के निर्देश दिए थे।