चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा से उपचुनाव जीतने के बाद जिले में विकास कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। पर्यटन गतिविधियां भी तेजी से बढ़ने लगी है। अब श्यामलाताल और नवर्निर्मित कोलीढेक झील में पर्यटक नौकायन का आनंद उठा सकेंगे। पर्यटन विभाग ने बोटिंग का संचालन करने के लिए तीन लोगों का चयन कर लिया है। नैनीताल की तर्ज पर कई साल पूर्व श्यामलाताल में केएमवीएन ने वोटिंग शुरू कराई थी, लेकिन देखरेख के अभाव में सभी नावें खराब हो गईं। वहीं लीकेज के चलते लगातार ताल में पानी कम हो रहा था। सीएम के चुनाव जीतने के बाद प्रशासन श्यामलाताल को ईको टूरिज्म हब के रूप में विकसित कर रहा है। सिंचाई विभाग जहां लीकेज को ठीक करने में जुटा हुआ है। वहीं पर्यटन विभाग ताल में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने में जुटा हुआ है।जिला पर्यटन अधिकारी गौड़ ने बताया कि लोहाघाट मार्ग पर एनएच किनारे पड़ने वाले अक्कलधारा और सीताकुंड का भी जल्द सुंदरीकरण कराया गया है। इसके लिए जिला योजना से बजट मिल गया है। जल्द इसमें काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे पर्यटन गतिविधियां बढ़ेगी।