Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Aug 2022 11:28 am IST


उत्तराखंड : छात्रों के बाल काटने के मामले में स्कूल-अभिभावक पक्ष में समझौता, कानूनी कार्रवाई से किया तौबा


भगवानपुर (रुड़की)  : सरकारी स्कूल में छह छात्रों के बाल काटने के मामले में स्कूल और छात्रों के अभिभावकों के बीच सुलह हो गई है। स्कूल और अभिभावक पक्ष ने कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने की बात कहते हुए आपस में सुलह करते हुए समझौतानामा पुलिस को दिया है। पुलिस समझौतेनामे की जांच कर रही है।वहीं, अध्यापक अभी जेल में बंद हैं और पुलिस की बाल काटने के मामले की जांच जारी है। भगवानपुर क्षेत्र स्थित करौंदी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को कक्षा सात में पढ़ने वाले छह छात्रों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा था। अध्यापक अशोक कुमार पर जबरन बच्चों के बाल काटने और मुंह कपड़े से बंद करने का आरोप लगाया था।पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर अध्यापक के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। साथ ही अध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में प्रधानाध्यापक नाजिर हुसैन की ओर से भी अभिभावकों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी गई थी।