Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 5:24 pm IST


मुनस्यारी-दुंग पैदल मार्ग में टूटे पुल से कर रहे हैं लोग आवाजाही


पिथौरागढ़-चीन सीमा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों के साथ माइग्रेशन गांव मिलम को जोड़ने वाले मुनस्यारी-दुंग पैदल मार्ग पर क्षतिग्रस्त लोहे का पुल दो साल बाद भी नहीं बन सका है। ग्लेशियर टूटने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसका नवनिर्माण न होने से माइग्रेशन वाले ग्रामीणों के साथ ही सेना के जवानों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है।