जल संस्थान के पंजीकृत ठेकेदारों ने जल संस्थान में आमंत्रित निविदाओं का बहिष्कार किया है। पांच प्रतिशत सामुदायिक अंशदान की राशि ठेकेदार के बिल से कटने से नाराज ठेकेदारों ने प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती वह विभाग के सभी निविदाओं का बहिष्कार करते रहेंगे। जल संस्थान के ईई को भेजे ज्ञापन में पंजीकृत ठेकेदारों ने गुरुवार को विभाग में आमंत्रित निविदाओं के बहिष्कार जानकारी दी है। उन्होंने पाइपों की टेस्टिंग विभाग से कराने, अनावश्यक भार ठेकेदारों पर न डालेन, पूर्व में ठेकेदारों द्वारा कराए गए टेस्टिंग का भुगतान करने, ठेकेदारों की रोकी गई 25 प्रतिशत धनराशि का भुगतान अंतिम बिल के भुगतान के एक सप्ताह के भीतर करने, थर्ड पार्टी का निरीक्षण भी कार्यों के साथ-साथ कराने, योजनाओं में साइन बोर्ड की बाध्यता खत्म करने की मांग की गई। चेतावनी दी गई कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती वह इसी तरह निविदाओं का बहिष्कार करेंगे