कोरोना की तीसरी लहर कमजोर हो गई है लेकिन WHO ने कोविड वायरस के वेरिएंट्स को लेकर चेतावनी दी है। WHO के चीफ साइंटिस्ट सौम्य स्वामिनाथन ने शुक्रवार को कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है। कई सारे अलग-अलग म्यूटेशन देखे गए हैं इसलिए कोरोना के कई वेरिएंट आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं। इसलिए हमें सावधान रहा चाहिए और यह कतई नहीं समझना चाहिए कि हम महामारी के आखिरी दिनों में हैं।
अब भी कोरोना की सारी जानकारी नहींः WHO
स्वामिनाथन से पहले WHO कोविड 19 टेक्निकल हेड मारिया वैन ने भी चेतावनी दी थी कि ओमिक्रोन कोरोना का कोई आखिरी वेरिएंट नहीं हैं। उन्होंने कहा था, 'हम इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जान गए हैं लेकिन सबकुछ जान गए हैं, ऐसा कहना बेमानी होगा। हम वायरस को लगातार ट्रैक कर रहा हैं लेकिन इसका म्यूटेशन कई तरह से हो रहा है। अभी ओमिक्रोन लैटेस्ट वेरिएंट है। हालांकि यह आखिरी वेरिएंट नहीं होगा। अभी कई अन्य वेरिएंट भी आ सकते हैं।'