Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Feb 2022 7:00 am IST


रोज-डे के साथ शुरू हुआ वेलेनटाइन वीक, जानिए कब क्या किया जाएगा सेलिब्रेट


स्नेह और प्यार के पर्व वेलेनटाइन वीक (Valentine Week) का आज रोज-डे के साथ आगाज हो गया है। प्रेमी युगल के साथ ही यह दोस्ती और रिश्तों में मिठास घोलने का भी मौका है। दून के युवाओं में वेलेनटाइन वीक मनाने को लेकर बेहद उत्साह है। अपने दोस्तों और प्यार को गुलाब देने को लेकर युवाओं में बेहद क्रेज दिखा। 

आज सोमवार को को रोज-डे के साथ विशेष रूप से युवा दिल वेलेनटाइन वीक (Valentine Week 2022) के इस सुनहरे सफर पर निकल पड़े हैं। इस त्योहार के बढ़ते दायरे के बीच बाजार का दायरा भी बढ़ रहा है। त्योहार को भुनाने के लिए बाजार इन दिनों विभिन्न उपहार, चाकलेट, ग्रीटिंग कार्ड, टेडी और फूल से सजे हैं। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज-डे से होगी, इसलिए दून में फूलों की दुकाने सुबह से सज जाएंगी। इसके अलावा आनलाइन गिफ्ट देने का भी चलन बढ़ा है।