Read in App


• Fri, 9 Aug 2024 4:21 pm IST


विधायक विनोद कंडारी ने किया सड़क का शिलान्यास


टिहरी( देवप्रयाग ) : मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने शुक्रवार को ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग से पाली गांव तक बनने वाली एक किमी सड़क का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत महड़ अंतर्गत राज्य सेक्टर और मनरेगा में 34 लाख लागत से बनने वाली इस सड़क से पाली गांव राजमार्ग से सीधा जुड़ जायेगा। विधायक कंडारी ने कहा कि पाली गांव के निवासियों को सड़क बनने से बारिश में पैदल रास्तों को टूटने से होने वाली मुश्किलों से निजात मिलेगी। इस मौके पर बीडीओ वीरेंद्र कठैत, स्वामी नरेंद्र गिरी, जिपंस अनिता देवी, क्षेपंस लक्ष्मी देवी, ग्राम प्रधान होशियार सिंह, जेई भानु प्रकाश उनियाल, ग्राविअ दिनेश असवाल, शशि ध्यानी, कुंदन बिष्ट, सुभाष डोभाल, सुनीता डोभाल, भुवनेश्वरी, प्रकाश कुकरेती आदि मौजूद रहे।