कोरोना खतरे को देखते हुए दून अस्पताल में सामान्य डिलीवरी बंद कर महिलाओं को गांधी अस्पताल भेजा जा रहा है। लेकिन यहां पर नर्सिंग एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भारी किल्लत है। जिसे देखते हुए नर्सिंग अधिकारियों ने सीएमएस एवं सीएमओ को स्टाफ बढ़ाने की डिमांड की है, ऐसा नहीं होने पर उन्होंने काम नहीं कर पाने की बात कही कही है।
नर्सेज संघ की अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने भी इस समस्या को लेकर अफसरों से वार्ता की है। सीएमएस डा. शिखा जंगपांगी का कहना है कि अस्पताल में रोजाना 15 से 20 डिलीवरी हो रही है। स्टाफ की कमी की वजह से दिक्कत है। डीजी एवं सीएमओ को अवगत करा दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द स्टाफ मिल जाए।