अल्मोड़ा। मटेला से सर्किट हाउस जलाशय को पेयजल आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन विकास भवन के समीप फट गई। इस कारण नगर के मुख्य बाजार समेत अन्य मोहल्लों में निर्धारित समय पर पेयजल आपूर्ति ठप रही। जिससे लोग परेशान रहे। दोपहर बाद आपूर्ति बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली।सर्किट हाउस जलाशय के लिए जलापूर्ति करने वाली पेयजल लाइन पानी के अत्यधिक दबाव के चलते शुक्रवार सुबह 4: 45 बजे विकास भवन के समीप फट गई। इससे चार घंटे तक सर्किट हाउस जलाशय को पंपिंग ठप रही। पेयजल लाइन फटने से सर्किट हाउस जलाशय से जुड़े मुख्य बाजार, जोशी खोला, दुगालखोला, खत्याड़ी आदि क्षेत्रों में सुबह पेयजल आपूर्ति ठप रही। निर्धारित समय से पानी नहीं आने पर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पेयजल लाइन फटने की सूचना मिलने पर विभागीय तकनीकी कर्मी मौके पर पहुंचे और फटी लाइन ठीक करने में जुट गए। काफी मशक्क्त के बाद करीब 8:45 बजे पेयजल लाइन दुरूस्त हुई। जिसके बाद सर्किट हाउस जलाशय को पेयजल आपूर्ति बहाल हुई। दोपहर बाद इन क्षेत्रों में पानी दिया गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।