Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Jun 2022 12:25 pm IST


केदारनाथ : यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को मिल रहा बासी खाना


चारधाम यात्रा में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर एक के बाद एक खबर सामने आ रही है।  फिर बात छाए कूड़ा फ़ैलाने की हो या फिर बासी खाने की।  दरअसल
केदारनाथ यात्रा पड़ाव में व्यापारियों की ओर से श्रद्धालुओं को बासी खाना खिलाने के साथ ही एक्सपायरी सामान बेचे जाने के आरोप लग रहे हैं. इस कारण तीर्थयात्री बीमार हो रहे हैं और उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. इसके साथ ही व्यापारी रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं कर रहे हैं और मनमाने दामों पर सामान बेच रहे हैं. तीर्थयात्रियों से मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टी ) ने यात्रा पड़ावों का निरीक्षण किया और बासी व एक्सपायरी खाद्य पदार्थ को मौके पर नष्ट किया.