आपदा निर्माण कार्यों में तेजी लाये अधिकारी- डाॅ. धन सिंह रावत
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने सोमवार को अपने शासकीय आवास पर विभागीय निर्माण इकाइयों की समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने आपदा विभाग की भवन निर्माण इकाई, सड़क एवं पुल निर्माण इकाई तथा बाढ़ नियंत्रण इकाई के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अनुबन्ध के अनुसार नियत समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को यथा समय 2022 तक किसी भी हालत में पूर्ण कर लिया जाए।