उत्तरकाशी- नौगांव प्रखंड के पौंटी गांव में आयोजित शादी समारोह में कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने आयोजक के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण और इसकी रोकथाम के लिए स्पष्ट गाइड लाइन होने के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते शनिवार की रात को पौंटी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में मानक से अधिक भीड़ एकत्र होने पर पुलिस ने आयोजक सेवकराम के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।