क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की गुरुवार को आयोजित बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत व सड़क निर्माण के मुद्दे छाये रहे। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनते हुए सीडीओ जय किशन ने बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक की कार्यवाही गूगल सीट पर तैयार कर प्रत्येक जनप्रतिनिधि को अवगत कराएं, अन्यथा स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
गुरुवार को क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक प्रमुख वंदना सोनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने पेयजल पर चर्चा करते हुए श्रीकोट में नई सोलर पंपिंग योजना का आगणन तैयार करने, बगोड़ी पेयजल योजना का निर्माण सहित अन्य पेयजल योजनाओं पर कार्य शुरू करने की मांग की। वहीं धरासू तराकोट- जिव्या मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व पुल का निर्माण सहित बादसी पुजारगांव गौलोक धाम मोटर मार्ग का डामरीकरण, गढ़वाल गाड मोटरमार्ग का डामरीकरण, जोगत मल्ला मोटर मार्ग की बदहाल स्थित को लेकर सदस्यों ने लोनिवि, पीएमजीएसवाई विभाग को कटघरे में खड़ा कर जमकर सवाल दागे। जिस पर अधिकारी संतोषजनक जबाब नहीं दे सके। सदस्यों ने पिछली बैठक की कार्यवाही में अधिकांश समस्याओं का निस्तारण न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की और सीडीओ से उचित कार्यवाही की मांग की। जिस पर सीडीओ ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्या को प्रमुखता से निस्तरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सभी अधिकारियों से पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सदन में हर समस्या का समाधान करने को कहा। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख कुलदीप राणा, कनिष्ठ प्रमुख उर्मिला रांगड़, प्रधान संघ अध्यक्ष कोमल सिंह राणा, जिपं सदस्य प्रदीप कैन्तुरा, अमोल महर, बिसन कोटवाल, सुन्दर लाल नौटियाल, जगबीर सिंह भंडारी, कुलबीर सिंह रावत, अखिलेश जुवांठा, शिवराज बिष्ट, जसपाल पोखरियाल आदि मौजूद रहे।भूमिका अहम रही