Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 1:39 pm IST


उत्तराखंड के इन तीन जनपदों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा


उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदली है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है। पहाड़ों में इस साल भारी बर्फबारी हुई है. इससे प्रदेशवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी तीन जनपदों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में भी इजाफा होना लाजिमी है. मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आसमान साफ रहेगा. साथ ही आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना जताई है।