पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबला इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड ने 2-2 की बराबरी करके सीरीज ड्रा करा ली है।
बता दें कि, यह सीरीज 2021 में शुरू हुई थी और शुरुआती चार मैच में भारत 2-1 से आगे था। कोरोना की वजह से पांचवां मैच नहीं हो पाया था। यह मैच अब खेला गया। और इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज की हार टाल दी।
पांचवें मैच के आखिरी मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया है। उन्होंने 137 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए हैं। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है। वो इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जो रूट (142*) और जॉनी बेयरस्टो (114*) के बीच
चौथे विकेट के लिए हुई 269 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत इंग्लैंड ने 378 रन के
टारगेट को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज
2-2 से बराबर हो गई है। ये पहली बार है जब भारत ने विरोधी टीम को 350 रन से अधिक
का टारगेट दिया हो और उसके बाद भी मैच गंवा दिया।
जो रूट ने पाचवें दिन अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा। 2021 के बाद
इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के बल्ले से 47 पारियों में 11 शतक निकल चुके हैं।