धर्मनगरी हरिद्वार में नगर निगम क्षेत्र में चल रही मीट की दुकानों को अब शिफ्ट किया जाएगा. जिसके लिए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये हैं. निर्देश के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने मीट कारोबारियों के साथ मीटिंग की. जिसमें नगर निगम क्षेत्र से बाहर सराय गांव में मीट की दुकानों को शिफ्ट करने पर सहमति बनी है.
बता दें हरिद्वार धर्मनगरी है. जिसके कारण यहां मांस मंदिरा पर प्रतिबंध है. यही वजह है कि यहां से शराब की दुकानें को भी शहर से बाहर खोला गया है. अंग्रेजों के जमाने के म्युनिसिपल एक्ट के तहत नगर निगम क्षेत्र ने मांस की बिक्री नहीं हो सकती है. इसके बाद भी ज्वालापुर क्षेत्र में कई मांस की दुकानें चल रही हैं. जिनका कई हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध भी किया जाता रहा है.