बागेश्वर। कपकोट में हुई तेज बारिश के बाद जिला मुख्यालय में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पानी बढ़ते ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। सरयू तट के पास जल पुलिस की तैनाती कर दी है। जो लोगों को नदी किनारे जाने से रोक रहे हैं। जिलाधिकारी अनुराधा पाल और पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने लोगों को सुरक्षित स्थनों में जाने की अपील की है।