Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 May 2023 3:38 pm IST


CBSE : प्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालय नतीजों में पिछड़ गए !


सरकार ने करोड़ों खर्च कर सीबीएसई पैटर्न के जिन अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से गुणवत्तायुक्त शिक्षा का सपना दिखाया, उन 155 विद्यालयों की सीबीएसई के पहले ही बोर्ड रिजल्ट में पोल खुल गई। हालात ये हैं कि 10वीं में इन विद्यालयों का रिजल्ट 60.49 प्रतिशत और 12वीं में महज 51.49 प्रतिशत रहा। इसके उलट जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों ने फिर रिजल्ट में अपनी बादशाहत साबित की है।प्रदेश में 98 अटल उत्कृष्ट विद्यालय ऐसे हैं, जिनके नतीजे 50 प्रतिशत से भी कम रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 10वीं में 39 ऐसे विद्यालय हैं, जिनके आधे छात्र भी पास नहीं हो पाए। वहीं, 12वीं में 59 ऐसे विद्यालय हैं, जिनके 50 प्रतिशत या इससे कम बच्चे पास हुए हैं। 155 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में 10वीं के 8625 में से 5142 और 12वीं के 12753 में से 6481 छात्र ही पास हुए हैं।


ये उत्कृष्ट विद्यालय नतीजों में फिसड्डी

 

विद्यालय का नाम10वीं का रिजल्ट12वीं का रिजल्ट
जीआईसी स्योकोटि, बागेश्वर6.5233.96
जीआईसी सिकरोढ़ा, हरिद्वार44.44०.००
जीआईसी निरंजनपुर लक्सर, हरिद्वार37.3910.53
जीआईसी देवीपुरा रामनगर, नैनीताल57.2617.09
जीआईसी सकनोलीखाल, पौड़ी6.4531.15
जीआईसी खटीमा, ऊधमसिंह नगर33.838.64
जीआईसी गजरौला, बाजपुर, यूएस नगर20.814.13
जीआईसी बिजिटी सितारगंज, ऊधमसिंह नगर28.8918.84
जीआईसी दान्या बनोली, अल्मोड़ा18.9256.08
जीआईसी बुंगीधर, पौड़ी57.3221.62