उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में मौसम की लुकाछिपी के बीच ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा। दो दिन से दोपहर को आसमान में छाए बादलों और शाम को रिमझिम बारिश से ठंड का प्रकोप बना हुआ है। वहीं खराब मौसम के बीच गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की ऊंचाई वाली चोटियों पर हल्की बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। त्तरकाशी जनपद में ठंड से बचने के लिए लोग अभी भी अलाव का सहारा ले रहे हैं। बीते दो दिन के भीतर मौसम में अचानक आए बदलाव से जिले में ठंड का असर बढ़ा है। बीते बुधवार को जहां दोपहर बाद जिले में जमकर बारिश हुई, वहीं गुरुवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। तापमान में गिरावट आने के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की ऊंचाई वाली चोटियों पर हल्की बर्फबारी का दौर जारी है।