Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 4:30 pm IST

मनोरंजन

ब्रेकअप के बाद शमिता और राकेश का रोमांटिक सॉन्ग रिलीज, चंद घंटों में मिले लाखों व्यूज


बॉलीवुड के सुपरस्टार राकेश बापट और शमिता शेट्टी का रोमांटिक गाना 'तेरे विच रब दिसदा' रिलीज हो गया है। इस गाने को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ हैं लेकिन इसे लाखों व्यूज मिल गए हैं।

दरअसल, बिग बॉस ओटीटी में शमिता की मुलाकात राकेश से हुई। इस शो से बाहर आने का बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। लेकिन खबरें आने लगी की अब दोनों अलग हो गए हैं। दोनों कपल का ब्रेकअप हो गया है। वहीं अभी तक ब्रेकअप की वजह सामने तो नहीं आई हैं लेकिन इनका गाना  'तेरे विच रब दिसदा' रिलीज हो गया है। फैंस को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है।  

देखें...