Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 1:59 pm IST


देहरादून के टैक्सी चालक हरिराम से प्रधानमंत्री ने कि वार्ता


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिजिटल इंडिया के उपयोग को लेकर देशभर के कई लाभार्थियों से आज वर्चुअल बातचीत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देहरादून के टैक्सी चालक हरिराम से बातचीत की तो हरिराम ने बताया - डिजिटल इंडिया का फायदा उठाकर जिंदगी कैसे बदल गई है। हरिराम के कहा कि वन नेशन वन राशन का उपयोग करते हुए वह देहरादून में राशन ले पा रहे हैं। साथ ही उनका परिवार हरदोई में राशन ले पा रहा है। हरिराम ने प्रधानमंत्री को बताया भीम एप का उपयोग करके आज वह टैक्सी की पेमेंट भीम ऐप के माध्यम से लेते हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने हरिराम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कैसे एक आम आदमी डिजिटल इंडिया का फायदा उठाकर अपनी जिंदगी को बदल रहा है उसका जीता जागता उदाहरण हरिराम है। हरिराम पेशे से टैक्सी ड्राइवर है और वर्तमान में देहरादून में रह रहे हैं