मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए तत्पर है और इस शोक की घड़ी में अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है ,मुख्यमंत्री ने बताया, एसआईटी का गठन इसी उद्देश्य के साथ किया गया है कि इस हत्याकांड से जुड़ा एक भी शख्स बचने ना पाए , अंकिता हत्याकांड के दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी जो कि इस प्रकार के घृणित कार्य करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर साबित होगी ।