गैरसैंण। मेहलचौरी के पास बुधवार सुबह एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर हाईवे 109 पर बनी पुलिया से बाहर खाई की ओर लटक गया। टाइल्स से भरे इस ट्राॅला के लटकने से चालक बमुश्किल बाहर आया। बाद में किसी तरह ट्राॅले को सड़क पर निकाला गया। मेहलचौंरी के व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन नेगी व पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख डाॅ. अवतार नेगी ने कहा कि इस पुलिया पर पैरापिट व रेलिंग नहीं लगाई गई है। साथ ही यह पुलिया संकरी है जिससे आए दिन यहां पर जाम लगना व दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने शीघ्र पुलिया पर पैरापिट बनाने और रेलिंग लगाने की मांग की।