गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। हरिद्वार पुलिस और खुफिया विभाग दिन भर होटल, लॉज, धर्मशाला एवं आश्रमों को खंगालने में जुटा रहा। हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर भी पुलिस चौकस दिखाई दी। जीआरपी प्लेटफार्म से लेकर आने जाने वाले श्रद्धालुओं-यात्रियों को चेक करने में जुटी रही। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों को गणतंत्र दिवस को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, उसी के तहत मंगलवार को पुलिस चौकन्नी नजर आई। शहर भर में तो पैरामिलिट्री फोर्स चेकिंग में जुटी रही। इसके अलावा शहर के होटल, लॉज, धर्मशालाओं, आश्रमों में एलआईयू की टीमें जुटी रहीं। हरिद्वार कोतवाली पुलिस के संग दिन भर चेकिंग अभियान चलता रहा। जिन-जिन स्थानों पर पिछले कई दिन से यात्री ठहरे हैं, उनके ठहरने की वजह तस्दीक की गई।