Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Dec 2022 2:48 pm IST


कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, सचिवालय में लगा बूस्टर डोज कैंप


देश में कोरोना वायरस को लेकर खतरा बढ़ने की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी एहतियातन एडवाइजरी जारी कर दी है. इसी कड़ी में बूस्टर डोज लगाने में तेजी भी दिखाई देने लगी है. आज से देहरादून सचिवालय में भी बूस्टर डोज कैंप की शुरुआत कर दी गई. देहरादून स्थित सचिवालय में बूस्टर डोज अब एक बार फिर लगाए जाने शुरू कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने हाल ही में एडवाइजरी जारी की है और फिर से मास्क लगाने समेत तमाम जरूरी एहतियात को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.देहरादून सचिवालय में आज तमाम सचिवालय कर्मी और मीडिया कर्मियों ने बूस्टर डोज लगवाई. इस दौरान लोगों ने भी पिछले लॉकडाउन के हालातों को याद करते हुए इस बार पहले ही सतर्क रहने की बात कही. स्वास्थ्य कर्मियों ने भी लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की.