जिले भर के स्कूलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विभिन्न कार्यक्रम हुए। बच्चों ने सुंदर झांकियां निकालीं। साथ ही सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया। कार्यक्रमों को देखने के लिए अभिभावक भी बड़ी संख्या में स्कूलों में उपस्थित हुए।
मल्लिकार्जुन स्कूल में जन्माष्टमी को लेकर छात्र-छात्राओं ने झांकी निकाली। बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर कृष्ण और गोपियों की लीला दिखाई। कृष्ण के बालपन को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रबंधक रचना जोशी, प्रधानाचार्य राजेश्वरी शर्मा ने बच्चों को जन्माष्टमी पर्व का महत्व बताया। इस दौरान विद्यालय में पोशाक प्रतियोगिता सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।