Read in App


• Tue, 16 Jul 2024 3:23 pm IST


प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व, पढ़े पूरी खबर


उत्तराखंड में हरेला का पर्व पारंपरिक परंपरा के साथ बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हरेला पर्व विशेष तौर पर प्रकृति से जुड़ा हुआ है और जिसे हरियाली के आने का प्रतीक माना जाता है. वहीं आज से पूरे प्रदेश में हरेला पर्व का आगाज हो गया है, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.आज पूरे उत्तराखंड में हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. तमाम सरकारी और गैर सरकारी विभागों द्वारा पेड़ पौधे लगाए गए. हरिद्वार के बैरागी कैंप स्थित नगर वन में भी वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, डीएफओ वैभव कुमार सिंह के साथ ही विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान और रवि बहादुर ने अपने नाम से पौधे लगाए.