नैनीताल में त्रिवेणी संस्था की ओर से नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के बच्चे सुंदर व आकर्षक परिधानों में राधा-कृष्ण बने नजर आए।तल्लीताल धर्मशाला में बुधवार को 4 वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 0 से 2 साल तक के बच्चों में विधान प्रथम, पवित्रा द्वितीय, भगायेश तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 4 वर्ष के बच्चों में कविश मेलकानी प्रथम, हार्दिक बर्गली द्वितीय, गार्गी शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 7 वर्ष तक के छात्रों में रूशाक सिजवाली प्रथम, मिष्ठा सिरोही द्वितीय, शोभित चम्याल तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 8 से 12 वर्ष तक छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में लक्षिता प्रथम, लावण्या द्वितीय और आयुष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान त्रिवेणी संस्था की अध्यक्ष हेमा नेगी, गीता, भगवती बिष्ट, रश्मि शर्मा, सुधा नारंग, पुष्पा, गीता साह, विनीता साह, सीमा, हेमा कांडपाल, रमा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।